नई दिल्ली: हरियाणा सरकार ( Haryana Government) ने बृहस्पतिवार को अपनी महत्वाकांक्षी 'ई-अधिगम ('E-Adhigam')' योजना शुरू की, जिसके तहत दसवीं और 12वीं कक्षा के सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों (government school students of Classes 10 and 12) को करीब तीन लाख टैबलेट (three lakh tablets) बांटे गए. ये उपकरण 'पर्सनलाइज्ड और अडैप्टिव लर्निंग सॉफ्टवेयर' के साथ ''प्री-लोडेड कंटेंट'' और दो जीबी मुफ्त डेटा के साथ हैं. सरकार का इरादा दसवीं-12वीं कक्षा के पांच लाख विद्यार्थियों को उपकरण देने का है. हालांकि, सरकार ने कहा कि कक्षा ग्याहरवीं के विद्यार्थी दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा पास करने और अगले वर्ष की अर्हता प्राप्त करने के बाद इसे प्राप्त करेंगे. करियर Reported by भाषा
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रोहतक में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में अनुकूल मॉड्यूल (आदिघम) योजना के साथ सरकार की अग्रिम डिजिटल हरियाणा पहल शुरू करने के बाद कहा, ''अगले साल से, नौवीं से लेकर बाहरवीं तक की सभी कक्षाओं को कवर किया जाएगा.'' उन्होंने कहा, ''टैबलेट और डेटा विद्यार्थियों के लिए उपकरण हैं जो उन्हें 21वीं सदी के कौशल हासिल करने और नए अवसर तलाशने में मदद करेंगे. ई-लर्निंग के माध्यम से, हरियाणा के विद्यार्थी वैश्विक विद्यार्थी बनेंगे.''
हरियाणा सरकार की 'ई-अधिगम' योजना शुरू, 3 लाख छात्रों को मिले टैबलेट
ADVERTISEMENT
हरियाणा सरकार ने बृहस्पतिवार को अपनी महत्वाकांक्षी 'ई-अधिगम' योजना शुरू की, जिसके तहत दसवीं और 12वीं कक्षा के सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों को करीब तीन लाख टैबलेट बांटे गए.
Updated : May 06, 2022 10:48 IST

हरियाणा सरकार की 'ई-अधिगम' योजना शुरू, 3 लाख छात्रों को मिले टैबलेट










